Showing posts with label नरेन्द्र मोदी. Show all posts
Showing posts with label नरेन्द्र मोदी. Show all posts

Thursday, January 31, 2019

२०१९: नेताओं के चुनावी गाने

जयवंत पंड्या
आगामी चुनाव के लिए कौन से नेता कौन सा गाना गा रहे है


नरेन्द्र मोदी - तुम अगर साथ देने का वादा करो, मैं यूं ही मस्त नगमें लूटाता रहूं

नीतिन गडकरी- लंबूजी लंबूजी, मेरे रस्ते में टांग ना अडाना, इस कन्या को हाथ ना लगाना

राहुल गांधी - तुम अगर मुजको न चाहो तो कोई बात नहीं, तुम किसी और को चाहोगी तो मुश्किल होगी

ममता बेनर्जी- हमारे सिवा तुम्हारे और किितने दीवाने है

मायावती - अखिलेश - ये दो दीवाने दिल के, चलें हैं देखो मिल के, चलें हैं चलें हैं चलें हैं ससुराल ...

चंद्रबाबू नायडू- सौदागर सौदा कर, 'डील' ले ले, 'डील' देकर

देवेगोवडा- हम भी है जोश में, बातें कर होश में, यूं ना आंखे दीखा

शरद पवार - ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत, कौन हो तुम बतलाओ, देर से कितनी दूर खडी हो, ओर करीब आ जाओ

तेजस्वी यादव- ओ मेरे बाप, पहले आप

अरविंद केजरीवाल- जादू तेरी नजर, खुश्बू तेरा बदन, तू हां कर या ना कर, तू है मेरी किरण

जनता- मैंने तुझे माँगा, तुझे पाया है
तूने मुझे माँगा, मुझे पाया है 

Monday, December 22, 2014

क्या मोदी को अपने और पराये घेर रहे है?

क्या मोदी को सब तरफ से घेरने की रणनीति बनी है?
आज के घटनाक्रम को देखे तो ऐसा ही लगता है।
1. संघ, विहिप हिन्दूवादी बाबतो के उपर जो निवेदन दे रहे है वो मिडिया और विपक्ष को बवाल का मसाला दे रहे है
2. मोदी ने अब तक संघ और विहिप की अनदेखी ही की। गुजरात में इन संगठनो को कमजोर किया। उनकी एक नहीं सूनी।
3. गुजरात में किसान संघ भी सरकार के विरुद्ध खडा हुआ है
4. मुलायम-लालु-नीतीश सब साथ आ रहै है
5. मोदी ने संघ को तथाकथित धमकी दी है कि अगर संघ और विहिपने बयानबाजी बंध नहीं कि तो वो त्यागपत्र दे देंगे।
6. और तो और मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मौन साधे बैठे आडवाणीजी भी बोल पडे है कि मोदी से गुजरात दंगो को लेकर अटलजी नाराज थे और पद के लिऐ कोई आयुसा नहीं होनी चाहिऐ।
अब क्या होगा? मोदी इस रणनीति से कैसे बाहर नीकलेंगे ये देखना दिलचस्प होगा