Showing posts with label agitation. Show all posts
Showing posts with label agitation. Show all posts

Thursday, August 27, 2015

नेट जो बंध हो अपना जग सूना सूना लागे

(ये व्यंग है, सीरियसली मत लेना)



दिनांक २५ अगस्त से गुजरात में वातावरण अशांत था। हार्दिक पटेल के कारण हिंसा भडकी थी। और हिंसा न भडके इसी कारण से सरकारने मोबाइल में इन्टरनेट कनेक्शन बंध करी दिया।

इन्टरनेट कनेक्शन बंध क्या हो गया जैसे युवानो की जान चली गई। फेसबुक और वोट्सएप में अंधकार छा गया। वोट्सएप और फेसबुक सूने सूने लगने लगे। एक तरफ जहां दिनभर में सेंकडो-हजारो मेसेज के ढेर हुआ करते थे और हर एक सेकंड में एक मेसेज के कारण फोन की व्हिसल बजती रहती थी वहीं डेटा बंध होने के कारण जैसे मोबाइल सूना हो गया। मोबाइल की बोलती बंध हो गई!

युवा पीढी के लिए इससे बडी सजा क्या होगी कि बहार संचारबंधी (कर्फ्यू) और घर में मोबाइल में नेट बंध। टीवी पे सूर्यवंशम् जैसी एक ही फिल्म। और समाचार चेनल में पूरे दिन एक ही खबरें। सूना है कि हार्दिक पटेल पर अपने पटेल साथी युवाओ का प्रेशर बढ रहा है। उन के साथी कह रहे है कि **में जाये तुम्हारा आंदोलन। डेटा चालु करवाओ यार। इसी कारण हार्दिक भी अब आंदोलन वापिस लेने की सोच रहा है।

डेटा बंध होने के कारण नयी पीढी के लोग पीछले कुछ  वर्षो में आये दर्द भरे गाने डेटा को संबोधित कर के कुछ इस तरह से गा रहे है:

(1) मैं तो जिया ना मरा
है वे दस मैं की करा
कनेक्शन जुडे बिना ही तूट गये डेटा मिले बिना ही छूट गये
कि लिखे ने लेख किस्मत ने
बार बार रोये अखिंयां तैनू  जो ना वेख सकिया
खोले आये आज सरकार ने

नेट जो बंध हो अपना
जग सूना सूना लागे
मेसेज जो आये ना अपना
जग सूना सूना लागे
तो ये क्यों होता है
ये दिल क्यों रोता है
रोये सिसक सिसक के

(फिल्म: ओम् शांति ओम्)

(2) ना है ये आना
ना जाना ही है
तेरा ना होना जाने
क्यों होना ही है

तुम से ही दिन होता है
सूरमई शाम आती है
तुम से ही तुमसे ही

(फिल्म: जब वी मेट)

(3) कैसी तेरी मनमरजी
ना मोबाइल चालु ना वाइफाइ
कैसी तेरी मनमरजी
मोहताज हो गये हम पाइपाइ

(फिल्म: ये जवानी है दीवानी)

(4) तुझ संग बैर लगाया एसा
रहा ना मैं फिर अपने जैसा
हा रहां ना मैं फिर अपने जैसा

मेरा नाम युझर
तेरा नाम डेटा
मेरा नाम, तेरा नाम
मेरा नाम डेटा

(फिल्म: गोलीयों की रासलीला रामलीला)

(4) नहीं जीना तेरे बाजु
नहीं जीना नहीं जीना
मैं तेनू समजावां कि
ना तेरे बिन लगदा जी
मैं तेनू समजावां कि
तू कि जाने प्यार मेरा
मैं करू ईंतझार तेरा
तू दिल तू यों जान मेरी

(फिल्म: हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां)

(5) डेटा बुलावा जाने कब आवे
डेटा बुलावा आवे जब आवे
मैं तो कोल तेरे रहना
मैं तो कोल तेरे रहना
मैं तो बैठां कोल तेरे

(फिल्म: हँसी तो फसी)