Showing posts with label rahul gandhi. Show all posts
Showing posts with label rahul gandhi. Show all posts

Tuesday, July 2, 2019

सोचों कभी एसा हो तो क्या हो?


विराट कोहली के नेतृत्व में भारत की टीम बूरा प्रदर्शन कर रही है।
विराट कोहली स्वयं दो चार रन बनाकर पेवेलियन लौट जाते है।
विराट बुमराह को ऑपनिंग में और रोहित शर्मा को बोलिंग में ऑपनिंग में भेजते है।
विराट महेन्द्रसिंह धोनी को बाउन्डरी पे फिल्डिंग करने खडा कर देते है। और स्वयं कीपिंग करते है।
लेकिन वो बीच बीच में इन्जर्ड हो कर पेवेलियन लौट जाते है।
दो तीन बैट्समेन एसे है जो बहोत धीमा खेलते है और सामनेवाले बैट्समेन को रन आउट करा देते है।
वे अपने साथीओ के साथ विरोधी टीम की प्रशंसा करते रहते है।
लेकिन विराट उन को चेतावनी देने की जगह उन को प्रमोट करते रहते है।
बहोत आलोचना हो तो उन को एक या दो मैच में विराम देकर फिर से दूसरी मैचों में खिलाते है।
मैच से पहले भारतीय टीम प्रेक्टिस करती दिखती नहीं।
मैच समाप्त होने के बाद विराट रिलैक्स होने थाइलेन्ड चले जाते है।
विराट कोहली हंमेशां मैच से पहले विरोधी टीम की आलोचना करते ट्वीट करते है।
अपने लिए वो रनर मंगाते है।
हर बार मैच हार जाने के बाद विराट डीआरएस की आलोचना करते है। वो कहते है कि हम डीआरएस के कारण हारें हैं।
मैच हारने के बाद विराट कहते है, "हम नहीं हारें, हिन्दूस्तान हार गया।"
विश्व कप श्रेणी समाप्त होने के बाद विराट अपने कप्तान पद से त्यागपत्र दे देते है।
उन की बहन और माता हार के लिए टीम को जिम्मेदार ठहराते है और कहते है, "आप लोग बराबर नहीं खेलें, इस लिए हम हार गयें, वर्ना मेरे भाई ने तो अच्छा ही खेला था।"
उनको पहेले अपनी टीम मनाने आती है तो वो कहते है, "नहीं, मैं कप्तान नहीं रहना चाहता।" टीम के सारे खिलाडी त्यागपत्र दे देते हैं।
फिर मैनेजर आते है तो भी वो कहते है, "नहीं, मैं कप्तान नहीं रहना चाहता।"
फिर कॉच आते है तो भी वो कहते है, "नहीं, मैं कप्तान नहीं रहना चाहता।"
फिर सिलेक्शन कमिटी आती है, तो भी वो कहते है, "नहीं, मैं कप्तान नहीं रहना चाहता।"
फिर बीसीसीआई की कमिटी आती है, तो भी वो कहते है, "नहीं, मैं कप्तान नहीं रहना चाहता।"
फिर उनका एक कथित फैन आत्महत्या की कोशिश करता है और वे कहते है, "ठीक है, आप कहते है तो मैं कप्तान पद पर चालु रहता हूं, लेकिन हार के लिए मुझे मत जिम्मेदार गिनयेगा।"
आज कल कॉंग्रेस में यही ड्रामा चल रहा है।
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

Friday, April 26, 2019

काल्पनिक इन्टरव्यू: जब शाहरुख मेट राहुल

ये केवल हास्य उत्पन्न करने के लिए काल्पनिक चित्र है।

जिस तर्ज पर अक्षयकुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इन्टरव्यू लिया उस से लिबरलों-सेक्युलरों को काफी जलन हुई है। पेट में पीडा उठी है। राहुल गांधी ने अब तक सिरियस-पॉलिटिकल इन्टरव्यू भी नहीं दिया (या देने की हिंमत नहीं हुई पीछले लोक सभा चुनाव में अर्नब का इन्टरव्यू के अनुभव को याद कर के) तो अक्षयकुमार जैसा नोन पॉलिटिकल इन्टरव्यू की तो बात ही नहीं आती। चलो, हम एक कल्पना करते है। सब से पहले तो, कौन सा फिल्म कलाकार इन्टरव्यू लेगा। तो स्वाभाविक है कि साथ में आईपीएल मेच देखनेवाला शाहरुख खान पहली चॉइस होगी। तो चलिए, शाहरुख खान राहुल गांधी का कैसे काल्पनिक इन्टरव्यू लेते है, देखते हैं।

शाहरुख: राहुल, नाम तो सूना ही होगा।
राहुल: जी सूना है। आज बिहार में एक सभा में एक बच्चा भी राहुल नाम का था। जिस को मैंने रोजगार का वादा किया है।

शाहरुख: सर, मैं हंमेशां मेरी ही बात करता हूं। 'राहुल नाम तो सूना ही होगा' एसा मैं हंमेशां मेरी फिल्मों में बोलता रहता हूं।
राहुल: अच्छा, आप की फिल्में...यस, मैं देखता हूं। 

शाहरुख: कौन सी देखी?
राहुल: झीरो, रा.वन, जब हैरी मेट सेजल, रइस...बहोत अच्छी थी। मैं अगर प्रधानमंत्री होता तो आप को नेशनल एवोर्ड मिलना ही था।

शाहरुख: (तभी मैं सोचूं कि मेरी इतनी बकवास फिल्मों को कैसे दर्शक मिल जाते है) सर, आप थियेटर में गये तब आपने क्या खाया था?
राहुल: समोसा। समोसा मुझे बहोत प्रिय है। मैं चुनाव के दौरान एयर क्राफ्ट में भी खाता हूं।

शाहरुख: चटनी के साथ, या बिना चटनी के?
राहुल: मैं कैसे भी खा सकता हूं।

शाहरुख: ओर क्या पसंद है आप को?
राहुल: नमकीन। अभी हम उत्तर प्रदेश में दौरे पर थे तब एक ढाबे पर गये थे, राज बब्बरजी और ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका हमारे साथ थीं। तब गरीबों को खास बुलाया गया था। उस के बच्चों के साथ प्रियंकाने बात की थी, लेकिन मेरा ध्यान तो नमकीन सफाचट करने पर ही था। जैसे हमारे कमलनाथजीने मध्य प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के पैसे को सफाचट किया है।

शाहरुख: आप के बचपन की बात करते हैं, सर आप को बचपन में किस नाम से जाना जाता था?
राहुल: राहुल द विंची (ओह सोरी, मम्मा ने मना किया था, ये नाम मत बोलना) नहीं नहीं, पप्पु (ओह, ये तो भाजपा के आईटी सेल ने दिया हुआ है) नहीं नहीं राहुल ही बुलाते थे।

शाहरुख: सर, आप बचपन में खेल खेलते थे?
राहुल: हाँ, मैं और प्रियंका अक्सर कुर्सी का खेल खेलते थे।

शाहरुख: ये खेल क्या होता है?
राहुल: ये वैसे है तो म्यूझिकल चॅयर जैसा ही खेल, लेकिन हमें दादीमां इस तरह समजाती थी कि देखो भय्या, ये पीएम की कुर्सी है। इस पर मेरे बाद तुम्हारे पापा बैठेंगे, फिर तुम्हारी बारी है और फिर प्रियंका की। और फिर पहले मैं बेठता था, और नीचे ही नहीं उतरता था। तो प्रियंका कहती थी, "देखिए भय्या, एसा नहीं चलेगा। मुझे भी बैठना है।" तो मैं उसे कहता था, "मेरे रहते तूं नहीं बैठ सकती।" और हमारा झगडा होता था।

शाहरुख: ये 'देखिये भैया' क्या ईन्दिराजी भी बोलती थी? प्रियंका भी बोलती थी?"
राहुल: नहीं, ये तो मैं कह रहा हूं।

शाहरुख: तो आप लोग झगडते भी थे?
राहुल: हाँ, बिलकुल। हम लोग कुर्सी के लिये झगड सकते हैं।

शाहरुख: आप के बचपन का शूरवीरता का कोई किस्सा सुनाईये।
राहुल (धीरे से): (क्या ये सवाल जरूरी है?)
शाहरुख (धीरे से): सर, ये सवाल मोदीजी को भी पूछा गया था।
राहुल (ठीक है): देखिये भय्या, मैं बचपन में बहोत शूरवीर था।  जिस तसवीर में ढेर सारे कमल खिले हुए तालाब कि किनारे दादी, पापा, मम्मा, प्रियंका और मैं बेठे हुए थे, उस तालाब के कमल को मैंने छूने की शूरवीरता दिखाई थी।

शाहरुख: अच्छा, वेरी गूड। फिर क्या हुआ।
राहुल: फिर मम्मा ने कहा, भूल से भी कमल के फूल को न छूना। ये सांप्रदायिक बात है। कमल है वो विष्नु और लक्ष्मी जी को चढाया जाता है। इस लिए उसे मत छुओ। उसे छूने जाओगे तो तुम्हारे हाथ किचड से मैले हो जाएंगे।

शाहरुख: सही बात है, कमल वैसे भी आप की राइवल पार्टी का निशान है ना?
राहुल: ओह, अच्छा? ठीक है।

शाहरुख: चलिये, चल के बात करते है। आप हंमेशां इतना फ्रेश कैसे नजर आते हो?
राहुल: मैं कभी टेन्शन लेता ही नहीं। आपने देखा होगा, मैंने कभी जीतने का टेन्शन लिया ही नहीं। और चूंकि मैं टेन्शन लेता नहीं, इस लिए फ्रेश रहता हूं।
शाहरुख (मन में) आप नहीं लेते इस लिए पक्ष के कार्यकर्ता भी नहीं लेते।

शाहरुख: अच्छा सर, विपक्ष में आप के मित्र है?
राहुल: हां, है ना, अखिलेश, ममताजी का भतीजा, मायावतीजी का भतीजा, नौवीं फेइल तेजप्रताप, सब मेरे मित्र है।
शाहरुख: नहीं सर, मैं विपक्ष का पूछ रहा हूं।
राहुल: तो भय्या, मैं विपक्ष की ही बात कर रहा हूं।
शाहरुख (समजाना मुश्किल है)

शाहरुख: सर, आप ये बताइये, आप ने एक बार एक सभा में फटी हुई जेब दिखायी थी...
राहुल (मुझे प्रियंका ने कहा था, मोदी की तरह ही सारे जवाब देना और कुर्ते के बारे में मोदीजी ने कहा था कि कुर्ते कीं स्लीव उन्हों ने स्वयं फाडी थी तो मुझे भी एसा ही जवाब देना चाहिए) वो मैंने स्वयं फाडी थी। लोगों को कन्वीन्स करने के लिए।
शाहरुख: (अरे, ये मोदीजी की तरह जवाब देने में चूक कर गये)

शाहरुख: सर, आप गाना गुनगुनाते है?
राहुल: बिलकुल, मैं गाना गाता हूं। आई केन सिंग अ सोंग। 

शाहरुख: आप को कौन से गानें पसंद हैं?
राहुल: जीती बाजी को हारना हमें आता है....और दूसरा, जब लाइफ हो आउट ऑफ कंट्रोल बोल भय्या ऑल इज वेल...देखिये भय्या, इस में मेरा पेटन्ट वर्ड भय्या भी आता है।

शाहरुख: सर, ये आमिर के गानें है। ये नहीं चलेगा। मेरे इन्टरव्यू में आमिर का गाना नहीं चलेगा। मैं अपना एक गाना सूनाता हूं। हारे हारे हारे हम तो दिल से हारे....
राहुल: छी, आप के गाने में तो हारना आता है।
शाहरुख: दूसरा सूनाता हूं...जो तेरी खातिर तडपे पहेले से ही, क्या उसे तडपाना ओ जालिमा, ओ जालिमा
राहुल (मन में) ये गीत तो मेरा लगता है।
शाहरुख: अच्छा सर, मैं अपनी बादशाह फिल्म का गाना सूनाता हूं...मैं तो हूं पागल, ये कहूं हर पल, कर कोई हलचल, होने दे कोई दीवानगी..
(राहुल के मुंह पर गुस्सा आ जाता है)

शाहरुख: चलिए सर, मैं आप को अपना डायलोग सूनाता हूं, आप याद रखियेगा...आप को बहोत काम लगेगा।
राहुल: चुनाव में या चुनाव के बाद?
शाहरुख: चुनाव के बाद। डायलोग इस प्रकार है:
कभी कभी जीतने के लिए कुछ हारना पडता है, और हार कर जीतनेवाले को बाजीगर कहते है।
राहुल: तुम्हारी हर बात में हार की बात क्यों आती है?
शाहरुख: क्योंकि मैं भी अभी हारा हुआ इन्सान हूं। इसी लिए तो आप का इन्टरव्यू ले रहा हूं।
(ये काल्पनिक इन्टरव्यू एक हास्य आलेख है, कृपया इसे सिरियसली न लें)



Thursday, January 31, 2019

२०१९: नेताओं के चुनावी गाने

जयवंत पंड्या
आगामी चुनाव के लिए कौन से नेता कौन सा गाना गा रहे है


नरेन्द्र मोदी - तुम अगर साथ देने का वादा करो, मैं यूं ही मस्त नगमें लूटाता रहूं

नीतिन गडकरी- लंबूजी लंबूजी, मेरे रस्ते में टांग ना अडाना, इस कन्या को हाथ ना लगाना

राहुल गांधी - तुम अगर मुजको न चाहो तो कोई बात नहीं, तुम किसी और को चाहोगी तो मुश्किल होगी

ममता बेनर्जी- हमारे सिवा तुम्हारे और किितने दीवाने है

मायावती - अखिलेश - ये दो दीवाने दिल के, चलें हैं देखो मिल के, चलें हैं चलें हैं चलें हैं ससुराल ...

चंद्रबाबू नायडू- सौदागर सौदा कर, 'डील' ले ले, 'डील' देकर

देवेगोवडा- हम भी है जोश में, बातें कर होश में, यूं ना आंखे दीखा

शरद पवार - ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत, कौन हो तुम बतलाओ, देर से कितनी दूर खडी हो, ओर करीब आ जाओ

तेजस्वी यादव- ओ मेरे बाप, पहले आप

अरविंद केजरीवाल- जादू तेरी नजर, खुश्बू तेरा बदन, तू हां कर या ना कर, तू है मेरी किरण

जनता- मैंने तुझे माँगा, तुझे पाया है
तूने मुझे माँगा, मुझे पाया है 

Friday, December 14, 2018

क्या राहुल गांधी सुपर कोन्स्टिट्यूशनल ओथोरिटी है?


न खाता न वही, सीताराम केसरी कहे वो ही सही
कोंग्रेस के कोषाध्यक्ष जब सीताराम केसरी थे तब एसा कहा जाता था लेकिन जिस तरह और जिस लहजे में राहुल गांधी ने राफेल पर सर्वोच्च न्यायालय का आदेश मानने से नकारा है इस से लगता है कि न फ्रान्स के प्रमुख सही न सर्वोच्च न्यायालय सही, राहुल कहे वो ही सही।

सीजेआई दीपक मिश्र के विरुद्ध जस्टिस लोया को लेकर चार जस्टिस ने सरेआम विद्रोह किया और कोंग्रेस उनके विरुद्ध महाभियोग का प्रस्ताव लाने की धमकी देकर  मिश्र पर दबाव लाये। रंजन गोगोई जो कि उन चार विद्रोही जस्टिस में से थे, वे सीजेआई बने। लेकिन उनके द्वारा दिया गया जजमेंट राहुल को मंजूर नहीं । सोचो, मिश्र ने आदेश दिया होता तो तो राहुल कतई नहीं मानते।

कोंग्रेस द्वारा न्यायपालिका पर दबाव व उसके जजमेंट का अनादर नयी बात नहीं। 1973 में तीन वरिष्ठ जस्टिसो को ओवरटेक कर के इन्दिरा ने जस्टिस ए एन राय को सीजेआई बनाया था। इन तीन जस्टिस का कसूर ये था कि संविधान के मूलभूत ढांचे को बदल देनेवाले अमेंडमेन्ट को उन्होने नकार दिया था। लेकिन ए एन राय ने इस आदेश के विरुद्ध  अपना मत दिया था । इस का उन को इनाम मिला था।

इस के बाद आपातकाल दौरान जिस 18 जज ने 'मिसा' जैसे अत्याचारी कानून के अंतर्गत गिरफ्तारी का विरोध किया वे जजों का तबादला कर दिया गया। इस में से एक थे जस्टिस अगरवाल। उनको थोडे ही समय में परमेनन्ट बनाना था लेकिन उसको सजा के रूप में सेशन्स कोर्ट भेज दिया । कोंग्रेस ने बहाना दिया कि जस्टिस  अगरवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक है। दूसरे जज का दिल्ली से असम तबादला कर दिया गया।

जस्टिस एच आर खन्ना ने हेबियस कोर्पस में इन्दिरा का कहा न माना। इस लिए उन को इन्दिरा ने मुख्य न्यायमूर्ति न बनाया।

शाहबानो केस का सर्वोच्च का आदेश राजीव गांधी सरकार ने कानून से पलट दिया। अपराधी सांसदो को चुनाव लडने से मना करनेवाले सर्वोच्च के आदेश को मनमोहन ने पलट दिया। चूं कि जन आक्रोश बढा और लोक सभा चुनाव नजदिक आ रहे थे, इस लिए राहुल गांधी ने सरेआम बिल फाड दिया जब प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह विदेश में थे। इस तरह राहुल सुपर कोन्स्टिट्यूशनल ओथोरिटी यानि संविधान से भी उपरी सत्ता की तरह बर्ते क्योंकि राहुल उस समय कोई संवैधानिक पद पर नहीं थे।

Friday, November 6, 2015

Shahrukh Khan's interview in 2013 when Bharat was tolerant


When in 2013, Sonia Gandhi remote controlled UPA government was ruling, there were many cases of intolerance. All Girl band Pragassh was banned (read here: http://www.theguardian.com/world/2013/feb/05/kashmir-all-female-rock-group-disband) , Kamal Hassan's film 'Vishwaroopam' was banned due to protest from muslims, CNN IBN (when secular Rajdeep Sardesai was its head) anchor asked Shahrukh Khan @iamsrk about rising intolerance.

He just avoided it by saying that I am actor. When anchor further pushed Shahrukh Khan for speaking all girls band which was targetted by Kashmiri muslim fanatics, he just said I don't want to have specific  chatter and talk about things which are religious and politics. So you can talk to me about my films. Generically I would say that yes, I am artist and I support freedom of expression.

Anchor again pushed Shahrukh Khan to say about intolerance but Shahrukh Khan diplomatically again avoided question by saying I speak about work that I know better.

You can see video here:
https://www.youtube.com/watch?v=V-5ZrYMbaaI



Thursday, March 13, 2014

Rahul Gandhi on improvisation mode?


I am sure my this post is very risky as in this atmosphere when he is center of jokes, I am going to write some good things for him. 
Yes, I am talking about Rahul Gandhi. Since debacle in four states, lots of improvisation he has done. Infact in 2009, when he visited Gujarat, if my memory is correct,  he talked about youth coming forward in Congress even if he/she has not god father in the party. 
He started primaries like US. Unlike Kejriwal who gives speech reading paper, Rahul addresses without reading.
Yes he talks about rights given by RTI and other acts and that should be admired. And if you judge neutrally, there was economic stability though big recession hit in 2008 in all over world. Yes, price rise, removing subsidy, frequent hike in Petrol-Diesel price, insensitive snd arrogant  statements from Congress ministers/MPs specially regarding high food prices, security concerns from Pakistan and China, FDI in retail, handling Ramdev and Anna movement and many many more ponits go against Congress. 
And the way Congress govt gave liberty to opponents and freedom of expression, I doubt Modi, Kejriwal, Mamata or Jayalalitha dare to give. Modi often quotes awards or reports by planning commission or UPA govt praising Gujarat govt, but will other govt give just and fair report same way? There is no doubt that when your performance weakens you attracts mockery. So many cartoons, funny video clips are made on Manmohan, Sonia snd Rahul. Even some are privately circulated, but like in So sorry series of animated cartoon which is publicly shown on Aajtak, Manmohan is shown as helpless, Rahul is shown as child. Can Modi or Mamata tolerate this if they were in power? Even Kejriwal will not tolerate. It became clear recently when Delhi Police commissioner Neeraj Kumar mocked Arvind Kejriwal in India Today Conclave 2014. At that time, Kejriwal looked quite angry.
Rahul Gandhi has started new trend: Preparing manifesto by meeting varous sections like porters, tribal men and women, labourers, salt pan workers, fisherfolk....During these interactions Rahul can be seen without securitymen around him.
So Kejriwal is turning gradually towards Khaas aadmi politics (he will take dinner with those who will pay rs 10000 and Rs 20000) and Rahul is meeting real Aam Aadmis. And it is not that Rahul has started this type of politics. He had visited and spent night at dalit's house. 
Where Rahul lacks behind is his oratory skills and social media. His ministers have made totally bad image of Congress. It seems this election will test him completely as from Congress side just he is in helm of campaigning. Sonia Gandhi is no where. 
But question can corrupt face of Congress be hidden behind Rahul's cute and fair face? Is Kejriwal proving Rahul better choice than him? Wait and watch!

Tuesday, January 28, 2014

Parody films on politics: Broom, Mere Brother Ki Dulhan


Presenting here some movies name. You can imagine which political characters fit in them.

Broom 4- all know yaar
I, me Aur Mein- So called Aam admi can be its hero.
Dostana- You know who are the lead heroes, hamari to kehni ki aukat kya haijee...
Saheb Biwi Aur Ghulam- Saheb ka naam to puri duniya jaanti hai
Baap Numberi Beta Dus numbari- Pura 'Samaj' Janta hai
Student of the year- Who else can be other than Baba?
Chennai Express- Amma ki sawari hai...
Once Upon A Time In Mumbai/Ek Tha Tiger- Amchi sena
Ek Thi Daayan- Sorry, this film is yet to be made.
Singh Saab The Great- Running for last 10 years
Chance pe dance- so many small parties
Ek second jo zindagi badal de- This will be multistarrer film and voters will be hero.
Mere brother ki Dulhan- This will be female oriented film and princess will be searching for mere brother ki dulhan.
Bbuddha hoga tera baap- The bhishma pitamah of the opposition party who denies to retire.

Wednesday, January 8, 2014

Polls 2014: Are they just mute spectators?


After AAP formed government in Delhi, the big picture drawn by electronic media is that if there will be fight only between Arvind Kejriwal, Narendra Modi and Rahul/Priyanka Gandhi (Even many channels and Congress are daydreaming Arvind Kejriwal becoming Prime Minister).
Today IBN7 showed a feature on Priyanka Gandhi and compared her with Indira Gandhi (Channel forgot that Priyanka's magic didnt work in Uttar Pradesh assembly elections).
So my friends, don't forget, there are other contenders too in the race who are working silently and mutely watching game like Mamata Banerjee (whose image is created as arrogant and ineffective by leftist influenced media), Jayalalita, Chandrababu Naidu (who knows if he brings more seats in Andhra Pradesh and become PM overnight?), and Nitish Kumar (I don't dislike him as much as BJP after JDU and BJP seperated). And remember, Nitish and Sharad Yadav have maintained grace about BJP and Narendra Modi. Recent example is of Nitish refusing commenting on Manmohan Singh's statement that Modi can be disastrous if became PM.

Monday, October 14, 2013

Did Congress miss the bus by not fielding Priyanka Gandhi against Modi?


It could be considered as Congress's master stroke. Yesterday all prime news channels of Bharat telecasted news that Congress will field Priyanka Gandhi in campaign all over Bharat. However, after hours long discussion on what would happen after Priyanka's entry at national level politics, Congress dismissed reports and counter blamed that it was BJP which spread this news to cover its failure in handling Madhya Pradesh temple stampede. Questions are:
(1) Who spread this news?

(2) Why did someone spread this news?

(3) Why did Congress backtrack?

If Congress would have decided to field Priyanka Gandhi at national level against Narendra Modi, it
would be difficult for Narendra Modi to face Priyanka because Modi could be unable to speak against Priyanka as he uses to speak against Rahul as it would be Woman respect case and if Modi speaks against Priyanka in disgracefull manner, Modi could loose his popularity in women voters.
And also from preliminary impression, it seems Priyanka is more intelligent than Rahul Gandhi. She is cute. She has good Hindi speaking skills unlike her mother Sonia. And BJP would not be able to oppose Priyanka becoming prime minister as it did against Sonia Gandhi citing her foreign roots.
It is tregedy of Bhartiya people that they decide to vote on basis of Charismatic personality and not on basis of issues. It implies to even Narendra Modi whose image is like Rajinikanth of Bhartiya politics who can do everything to save people. So chances are high that people can go for Priyanka as she has fair skin, cute smiley face and beautiful figure like indian actresses.
People have tried and tasted Rahul Gandhi who sometimed does immature acts like tearing Samajwadi Party manifesto in Uttar Pradesh assembly election and terming ordinance to save convicted MPs-MLAs from disqualification as NONSENSE. While Priyanka is yet to pass such tests. She has campaigned just in Amethi and Raibareli. She is not given by congress responsiblity to win full state elections/loksabha elections like Rahul. Her views are not known. Rahul uses to be silent on important issues. It will have to be seen what type of attitude Priyanka adopts on important issues. She was also silent on women sensitive issues such as Delhi Gang rape. So there are many pros and cons for Priyanka Gandhi's success.
Considering above facts, Priyanka Gandhi could have been proven Trump Card for Congress, then why it backtracked. Was it mischief of BJP to test reactions of political parties, public and media what if Congress plays its trump card? Was game plan of Congress leaked at earlier stage? Did Congress miss the bus by not endorsing news reports about fielding Priyanka against Modi?There are lot of questions that need to be answered.

Sunday, August 18, 2013

Journey of news

I completed two years successfully as News Editor in Gujarat Samachar on this 16th August. It was like dream came true as working in newspaper which I have been reading since teenage. It was 16th august when I joined Gujarat Samachar. Though I had short experience as incharge of front page in Saurastra Samachar it was really big responsibility given by Shree Sreyansh Shah as looking after front page and other national-international news pages of Numero Uno newspaper. From day one my test begun and test paper was hard as Anna Hazare movement was beginning on that day.
Two years were full of events such as -withdrawing support by Trinamool congress, Ramdev’s agitation in Ramlila maidan, sensational exposures by Kejriwal, president election of Bharat/USA, bomb blasts in Delhi/hyderabad, voting on FDI, Gujarat/UP/Himachal/Karnataka election, scams such as coal gate/telecom/railway bribery/alleged army revolt after Makar Sankranti, conflict between army head V K Singh and defence minister A K Antony, Mumbai blasts 1993 case order by supreme court, execution of death penalty to Kasab/Afzal Guru, China incursion, Pakistan army aggression, autonomy of CBI (famous observation of supreme court- caged parrot), conflict between supreme and parliament on disqualification of convicted legislators, fight between Gujarat govt and governor on appointment of lokayukta, emergence of Narendra Modi/Rahul Gandhi as superior leader in BJP/Congress, fall of indian rupee, Europe economic crisis (Greece,  Cyprus, Britain), Higgs Boson particle confirmation, Rover Mars mission, disasters such as Sandy in US, Uttarakhand floods, earthquake in Sikkim…and so on.
Witnessed demises of Steve Jobs, Dev Anand (I got byline for article on Dev which is rare in Gujarat Samachar) , Yash Chopra, Rajesh Khanna, Jagjit Singh, Dara Singh, Pt. Ravishankar, Pran.
It was most momerable movement for me when I got pet on back by Shree Sreyansh Shah for special pages sp. for Higgs Boson page and Pran.
I feel very much happy when Gujarat Samachar exclusively made lead story of Pranav Mukherjee declaring as president candidate (even when Congress was thinking over Hamid Ansari) and decision of announcement of Telangana as separate state.
There were ofcourse underestimates by me. At first instance,  I could not imagine Kingfisher airlines crisis and Uttarakhand flood would blow out of proportion.
Journey of great learning and  satisfaction is still on. Very much happy for contributing like squirrel in Gujarat Samachar’s success.