Showing posts with label राहुल गांधी. Show all posts
Showing posts with label राहुल गांधी. Show all posts

Friday, May 10, 2019

हुआ तो हुआ : ये कॉंग्रसी मान-'सिक'-ता है


कॉंग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को सलाहकार और कॉंग्रेस जिनको टेलिकॉम क्रांति का श्रेय देती है एसे साम पित्रोडा आजकल मणिशंकर अय्यर सी कमी पूरी कर रहे है।  पहले उन्होंने कहा कि २६ नवम्बर रा मुंबई हमला पाकिस्तान को कुछ लोगों का कुसूर था। उस में पाकिस्तान का कोई दोष नहीं था। इसी प्रकार पुलवामा की घटना को बाद अॅर स्ट्राइक करने की क्या जरूरत थी? साम पित्रोडा ने गरीबों की  आय १२००० प्रति मास करने की योजना  को बारे में कहा कि मध्यम वर्ग स्वार्थी न बनें।  उसको ज्यादा कर चुकाना होगा। और अब १९८४ के सिख दंगे पर उन्होंने कहा कि हुआ तो हुआ।

ये केवल साम पित्रोडा या विचार नहीं है, पूरी कॉंग्रेस का विचार है। सूचि देखिये। हर बार कॉंग्रेस कि रवैया एसा ही रहा है- हुआ तो हुआ ।

➡️१९४७ में देश का विभाजन - हुआ तो हुआ
➡️विभाजन में कई लोग रातोरात मारे गये- हुआ तो हुआ
➡️आधे कश्मीर पर पाकिस्तान का  कब्जा - हुआ तो हुआ
➡️जीप घोटाला - हुआ तो हुआ
➡️बीमा घोटाला - हुआ तो हुआ
➡️चीन से पराजय - हुआ तो हुआ
➡️लाल बहादुर शास्त्री या शंकास्पद देहांत- हुआ तो हुआ
➡️गौरक्षा की मांग कर रहे निहत्थे संतो पर संसद से गोलीबार- हुआ तो हुआ
➡️कांग्रेस का विभाजन- हुआ तो हुआ
➡️१९६९ को गुजरात दंगे- हुआ तो हुआ
➡️भ्रष्टाचार ग्लोबल फिनोमिना है - कहा तो कहा
➡️आपातकाल - लगा तो लगा
➡️भिंदरांवाले को -  बडा किया तो किया
➡️फिर स्वर्ण मंदिर में सेना को - भेजा तो भेजा
➡️इन्दिरा की हत्या सिख ने की इस लिए निर्दोष सिखों की हत्या - की तो की
➡️बॉफॉर्स घोटाला - हुआ तो हुआ
➡️सबमरिन घोटाला - हुआ को हुआ
➡️१९८५ के गुजरात दंगे- हुआ तो हुआ
➡️कश्मीर में लाखों हिन्दूओ का नरसंहार- हुआ तो हुआ
➡️कश्मीर में आतंकवाद- फैला तो फैला
➡️कश्मीर से निकलकर पूरे देश में आतंकवाद - फैला तो फैला
➡️१९९३ को दंगे - हुआ तो हुआ
➡️१९९३ को मुंबई बम्ब धमाके- हुए तो हुए
➡️शॅरमार्केट घोटाला- हुआ तो हुआ
➡️युरिया घोटाला- हुआ तो हुआ
➡️चीनी घोटाला - हुआ तो हुआ
➡️टेलिकॉम घोटाला - हुआ तो हुआ
➡️अविश्वास मत जीतने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा कांड - हुआ तो हुआ
➡️२-जी घोटाला- हुआ तो हुआ
➡️कोलसा  घोटाला-हुआ तो हुआ
➡️कॉमनवेल्थ घोटाला- हुआ तो हुआ
➡️आदर्श घोटाला- हुआ तो हुआ
➡️अगस्ता वेस्टलेन्ड घोटाला - हुआ तो हुआ
➡️नेशनल हेराल्ड घोटाला- हुआ तो हुआ
➡️२००५ दिल्ली धमाके - हुए तो हुए
➡️२००६ वाराणसी धमाके - हुए तो हुए
➡️२००६ मुंबई ट्रेन धमाके - हुए तो हुए
➡️२००७ समझौता धमाके - हुए तो हुए
➡️२००७ हैदराबाद धमाके - हुए तो हुए
➡️२००७ उत्तरप्रदेश धमाके - हुए तो हुए
➡️१ जनवरी २००८ सीआरपीएफ पर हमला - हुआ तो हुआ
➡️२००८ जयपुर धमाके - हुए तो हुए
➡️२६ जुलाई २००८ अमदावाद धमाके - हुए तो हुए
➡️२००८ दिल्ली धमाके - हुए तो हुए
➡️२००८ इम्फाल और असम धमाके - हुए तो हुए
➡️२६ नवेम्बर २००८ मुंबई हमला - हुआ तो हुआ, इस में पाकिस्तान का क्या दोष (साम पित्रोडा उवाच)
➡️२०१० पूणे बम्ब धमाके - हुए तो हुए
➡️२०१० पश्चिम बंगाल में स्लिदा केम्प एटेक - हुआ तो हुआ
➡️२०१० दंतेवाडा में माओवादी हमला - हुआ तो हुआ
➡️२०११ में मुंबई धमाके - हुए तो हुए
➡️२०११ दिल्ली धमाके - हुए तो हुए
➡️२०१३ हैदराबाद धमाके- हुए तो हुए
➡️२०१३ मैं छत्तीसगढ में नक्सली हमला-  हुआ तो हुआ


Friday, April 26, 2019

काल्पनिक इन्टरव्यू: जब शाहरुख मेट राहुल

ये केवल हास्य उत्पन्न करने के लिए काल्पनिक चित्र है।

जिस तर्ज पर अक्षयकुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इन्टरव्यू लिया उस से लिबरलों-सेक्युलरों को काफी जलन हुई है। पेट में पीडा उठी है। राहुल गांधी ने अब तक सिरियस-पॉलिटिकल इन्टरव्यू भी नहीं दिया (या देने की हिंमत नहीं हुई पीछले लोक सभा चुनाव में अर्नब का इन्टरव्यू के अनुभव को याद कर के) तो अक्षयकुमार जैसा नोन पॉलिटिकल इन्टरव्यू की तो बात ही नहीं आती। चलो, हम एक कल्पना करते है। सब से पहले तो, कौन सा फिल्म कलाकार इन्टरव्यू लेगा। तो स्वाभाविक है कि साथ में आईपीएल मेच देखनेवाला शाहरुख खान पहली चॉइस होगी। तो चलिए, शाहरुख खान राहुल गांधी का कैसे काल्पनिक इन्टरव्यू लेते है, देखते हैं।

शाहरुख: राहुल, नाम तो सूना ही होगा।
राहुल: जी सूना है। आज बिहार में एक सभा में एक बच्चा भी राहुल नाम का था। जिस को मैंने रोजगार का वादा किया है।

शाहरुख: सर, मैं हंमेशां मेरी ही बात करता हूं। 'राहुल नाम तो सूना ही होगा' एसा मैं हंमेशां मेरी फिल्मों में बोलता रहता हूं।
राहुल: अच्छा, आप की फिल्में...यस, मैं देखता हूं। 

शाहरुख: कौन सी देखी?
राहुल: झीरो, रा.वन, जब हैरी मेट सेजल, रइस...बहोत अच्छी थी। मैं अगर प्रधानमंत्री होता तो आप को नेशनल एवोर्ड मिलना ही था।

शाहरुख: (तभी मैं सोचूं कि मेरी इतनी बकवास फिल्मों को कैसे दर्शक मिल जाते है) सर, आप थियेटर में गये तब आपने क्या खाया था?
राहुल: समोसा। समोसा मुझे बहोत प्रिय है। मैं चुनाव के दौरान एयर क्राफ्ट में भी खाता हूं।

शाहरुख: चटनी के साथ, या बिना चटनी के?
राहुल: मैं कैसे भी खा सकता हूं।

शाहरुख: ओर क्या पसंद है आप को?
राहुल: नमकीन। अभी हम उत्तर प्रदेश में दौरे पर थे तब एक ढाबे पर गये थे, राज बब्बरजी और ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका हमारे साथ थीं। तब गरीबों को खास बुलाया गया था। उस के बच्चों के साथ प्रियंकाने बात की थी, लेकिन मेरा ध्यान तो नमकीन सफाचट करने पर ही था। जैसे हमारे कमलनाथजीने मध्य प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के पैसे को सफाचट किया है।

शाहरुख: आप के बचपन की बात करते हैं, सर आप को बचपन में किस नाम से जाना जाता था?
राहुल: राहुल द विंची (ओह सोरी, मम्मा ने मना किया था, ये नाम मत बोलना) नहीं नहीं, पप्पु (ओह, ये तो भाजपा के आईटी सेल ने दिया हुआ है) नहीं नहीं राहुल ही बुलाते थे।

शाहरुख: सर, आप बचपन में खेल खेलते थे?
राहुल: हाँ, मैं और प्रियंका अक्सर कुर्सी का खेल खेलते थे।

शाहरुख: ये खेल क्या होता है?
राहुल: ये वैसे है तो म्यूझिकल चॅयर जैसा ही खेल, लेकिन हमें दादीमां इस तरह समजाती थी कि देखो भय्या, ये पीएम की कुर्सी है। इस पर मेरे बाद तुम्हारे पापा बैठेंगे, फिर तुम्हारी बारी है और फिर प्रियंका की। और फिर पहले मैं बेठता था, और नीचे ही नहीं उतरता था। तो प्रियंका कहती थी, "देखिए भय्या, एसा नहीं चलेगा। मुझे भी बैठना है।" तो मैं उसे कहता था, "मेरे रहते तूं नहीं बैठ सकती।" और हमारा झगडा होता था।

शाहरुख: ये 'देखिये भैया' क्या ईन्दिराजी भी बोलती थी? प्रियंका भी बोलती थी?"
राहुल: नहीं, ये तो मैं कह रहा हूं।

शाहरुख: तो आप लोग झगडते भी थे?
राहुल: हाँ, बिलकुल। हम लोग कुर्सी के लिये झगड सकते हैं।

शाहरुख: आप के बचपन का शूरवीरता का कोई किस्सा सुनाईये।
राहुल (धीरे से): (क्या ये सवाल जरूरी है?)
शाहरुख (धीरे से): सर, ये सवाल मोदीजी को भी पूछा गया था।
राहुल (ठीक है): देखिये भय्या, मैं बचपन में बहोत शूरवीर था।  जिस तसवीर में ढेर सारे कमल खिले हुए तालाब कि किनारे दादी, पापा, मम्मा, प्रियंका और मैं बेठे हुए थे, उस तालाब के कमल को मैंने छूने की शूरवीरता दिखाई थी।

शाहरुख: अच्छा, वेरी गूड। फिर क्या हुआ।
राहुल: फिर मम्मा ने कहा, भूल से भी कमल के फूल को न छूना। ये सांप्रदायिक बात है। कमल है वो विष्नु और लक्ष्मी जी को चढाया जाता है। इस लिए उसे मत छुओ। उसे छूने जाओगे तो तुम्हारे हाथ किचड से मैले हो जाएंगे।

शाहरुख: सही बात है, कमल वैसे भी आप की राइवल पार्टी का निशान है ना?
राहुल: ओह, अच्छा? ठीक है।

शाहरुख: चलिये, चल के बात करते है। आप हंमेशां इतना फ्रेश कैसे नजर आते हो?
राहुल: मैं कभी टेन्शन लेता ही नहीं। आपने देखा होगा, मैंने कभी जीतने का टेन्शन लिया ही नहीं। और चूंकि मैं टेन्शन लेता नहीं, इस लिए फ्रेश रहता हूं।
शाहरुख (मन में) आप नहीं लेते इस लिए पक्ष के कार्यकर्ता भी नहीं लेते।

शाहरुख: अच्छा सर, विपक्ष में आप के मित्र है?
राहुल: हां, है ना, अखिलेश, ममताजी का भतीजा, मायावतीजी का भतीजा, नौवीं फेइल तेजप्रताप, सब मेरे मित्र है।
शाहरुख: नहीं सर, मैं विपक्ष का पूछ रहा हूं।
राहुल: तो भय्या, मैं विपक्ष की ही बात कर रहा हूं।
शाहरुख (समजाना मुश्किल है)

शाहरुख: सर, आप ये बताइये, आप ने एक बार एक सभा में फटी हुई जेब दिखायी थी...
राहुल (मुझे प्रियंका ने कहा था, मोदी की तरह ही सारे जवाब देना और कुर्ते के बारे में मोदीजी ने कहा था कि कुर्ते कीं स्लीव उन्हों ने स्वयं फाडी थी तो मुझे भी एसा ही जवाब देना चाहिए) वो मैंने स्वयं फाडी थी। लोगों को कन्वीन्स करने के लिए।
शाहरुख: (अरे, ये मोदीजी की तरह जवाब देने में चूक कर गये)

शाहरुख: सर, आप गाना गुनगुनाते है?
राहुल: बिलकुल, मैं गाना गाता हूं। आई केन सिंग अ सोंग। 

शाहरुख: आप को कौन से गानें पसंद हैं?
राहुल: जीती बाजी को हारना हमें आता है....और दूसरा, जब लाइफ हो आउट ऑफ कंट्रोल बोल भय्या ऑल इज वेल...देखिये भय्या, इस में मेरा पेटन्ट वर्ड भय्या भी आता है।

शाहरुख: सर, ये आमिर के गानें है। ये नहीं चलेगा। मेरे इन्टरव्यू में आमिर का गाना नहीं चलेगा। मैं अपना एक गाना सूनाता हूं। हारे हारे हारे हम तो दिल से हारे....
राहुल: छी, आप के गाने में तो हारना आता है।
शाहरुख: दूसरा सूनाता हूं...जो तेरी खातिर तडपे पहेले से ही, क्या उसे तडपाना ओ जालिमा, ओ जालिमा
राहुल (मन में) ये गीत तो मेरा लगता है।
शाहरुख: अच्छा सर, मैं अपनी बादशाह फिल्म का गाना सूनाता हूं...मैं तो हूं पागल, ये कहूं हर पल, कर कोई हलचल, होने दे कोई दीवानगी..
(राहुल के मुंह पर गुस्सा आ जाता है)

शाहरुख: चलिए सर, मैं आप को अपना डायलोग सूनाता हूं, आप याद रखियेगा...आप को बहोत काम लगेगा।
राहुल: चुनाव में या चुनाव के बाद?
शाहरुख: चुनाव के बाद। डायलोग इस प्रकार है:
कभी कभी जीतने के लिए कुछ हारना पडता है, और हार कर जीतनेवाले को बाजीगर कहते है।
राहुल: तुम्हारी हर बात में हार की बात क्यों आती है?
शाहरुख: क्योंकि मैं भी अभी हारा हुआ इन्सान हूं। इसी लिए तो आप का इन्टरव्यू ले रहा हूं।
(ये काल्पनिक इन्टरव्यू एक हास्य आलेख है, कृपया इसे सिरियसली न लें)