Showing posts with label whats app. Show all posts
Showing posts with label whats app. Show all posts

Thursday, August 27, 2015

नेट जो बंध हो अपना जग सूना सूना लागे

(ये व्यंग है, सीरियसली मत लेना)



दिनांक २५ अगस्त से गुजरात में वातावरण अशांत था। हार्दिक पटेल के कारण हिंसा भडकी थी। और हिंसा न भडके इसी कारण से सरकारने मोबाइल में इन्टरनेट कनेक्शन बंध करी दिया।

इन्टरनेट कनेक्शन बंध क्या हो गया जैसे युवानो की जान चली गई। फेसबुक और वोट्सएप में अंधकार छा गया। वोट्सएप और फेसबुक सूने सूने लगने लगे। एक तरफ जहां दिनभर में सेंकडो-हजारो मेसेज के ढेर हुआ करते थे और हर एक सेकंड में एक मेसेज के कारण फोन की व्हिसल बजती रहती थी वहीं डेटा बंध होने के कारण जैसे मोबाइल सूना हो गया। मोबाइल की बोलती बंध हो गई!

युवा पीढी के लिए इससे बडी सजा क्या होगी कि बहार संचारबंधी (कर्फ्यू) और घर में मोबाइल में नेट बंध। टीवी पे सूर्यवंशम् जैसी एक ही फिल्म। और समाचार चेनल में पूरे दिन एक ही खबरें। सूना है कि हार्दिक पटेल पर अपने पटेल साथी युवाओ का प्रेशर बढ रहा है। उन के साथी कह रहे है कि **में जाये तुम्हारा आंदोलन। डेटा चालु करवाओ यार। इसी कारण हार्दिक भी अब आंदोलन वापिस लेने की सोच रहा है।

डेटा बंध होने के कारण नयी पीढी के लोग पीछले कुछ  वर्षो में आये दर्द भरे गाने डेटा को संबोधित कर के कुछ इस तरह से गा रहे है:

(1) मैं तो जिया ना मरा
है वे दस मैं की करा
कनेक्शन जुडे बिना ही तूट गये डेटा मिले बिना ही छूट गये
कि लिखे ने लेख किस्मत ने
बार बार रोये अखिंयां तैनू  जो ना वेख सकिया
खोले आये आज सरकार ने

नेट जो बंध हो अपना
जग सूना सूना लागे
मेसेज जो आये ना अपना
जग सूना सूना लागे
तो ये क्यों होता है
ये दिल क्यों रोता है
रोये सिसक सिसक के

(फिल्म: ओम् शांति ओम्)

(2) ना है ये आना
ना जाना ही है
तेरा ना होना जाने
क्यों होना ही है

तुम से ही दिन होता है
सूरमई शाम आती है
तुम से ही तुमसे ही

(फिल्म: जब वी मेट)

(3) कैसी तेरी मनमरजी
ना मोबाइल चालु ना वाइफाइ
कैसी तेरी मनमरजी
मोहताज हो गये हम पाइपाइ

(फिल्म: ये जवानी है दीवानी)

(4) तुझ संग बैर लगाया एसा
रहा ना मैं फिर अपने जैसा
हा रहां ना मैं फिर अपने जैसा

मेरा नाम युझर
तेरा नाम डेटा
मेरा नाम, तेरा नाम
मेरा नाम डेटा

(फिल्म: गोलीयों की रासलीला रामलीला)

(4) नहीं जीना तेरे बाजु
नहीं जीना नहीं जीना
मैं तेनू समजावां कि
ना तेरे बिन लगदा जी
मैं तेनू समजावां कि
तू कि जाने प्यार मेरा
मैं करू ईंतझार तेरा
तू दिल तू यों जान मेरी

(फिल्म: हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां)

(5) डेटा बुलावा जाने कब आवे
डेटा बुलावा आवे जब आवे
मैं तो कोल तेरे रहना
मैं तो कोल तेरे रहना
मैं तो बैठां कोल तेरे

(फिल्म: हँसी तो फसी)

Saturday, September 6, 2014

दुनिया बहोत बदल गई है

पहले व्यक्तित्व देख संबंध रखते थे
अब संपत्ति को देखी जाती है
दुनिया बदल गई है, वाकई दुनिया बदल गई है

लंबे पत्र की जगह एसएमएस,
फेसबुक और वॉट्सएप में
दुनिया सीमट गई है
वाकई दुनिया बदल गई है

ताउ, चाचा, मामा, फुफा, मौसा से
अब सिर्फ भाई बहन तक रिश्ते
फेमिली अब छोटी हो गई है
वाकई दुनिया बदल गई है

धोती, साडी, सलवार से ड्रेस अब
केप्री, स्कर्ट और बर्मुडे में
सीमित हो गई है
वाकई दुनिया बदल गई है

पहले मुसाफरी को दिनमहिने लगते
अब मिनटो घंटो की बात है लेकिन
मन की दूरी बढ गई है
वाकई दुनिया बदल गई है

नमस्ते से हाय-हेल्लो, पाई लागु से हेन्ड शॅक
हग- फ्लाइंग किस आम बात सी हो गई है
भाई दुनिया बदल गई है

बच्चे अब जलदी बडे होने लगे
सब कुछ समजने-करने लगे
इनकी मासूमियत खो गई है
क्यों दुनिया बदल गई है

अच्छी, सच्ची बात नहीं करना
युवा को बहकाना भटकाना
कलम-कलाकारो की मजबूरी हो गई है
कैसी दुनिया बदल गई है

संस्कार बाबुजी के ट्विटर पे
जोक बन गये है
दादा दादी की सिख मामूली हो गई है
वाकई दुनिया बदल गई है

जलदी है सब को घर जाने की
भागमभाग हो रही है
ट्राफिक जाम, हॉर्न के शोरगुल में
जिंदगी खतम हो रही है
भैया दुनिया बदल गई है

गेट वॅल सून, RIP और :-) (स्माइली) से काम चलता है
संवेदनायें सिकुड गई है
वाकई दुनिया बदल गई है

रात को खाओ पीओ, दिन को आराम करो
हम को क्या, हमारा क्या
इस मंत्र से भीड दौड रही है
देखो दुनिया बदल गई है

मौत के वक्त भी शांति नहीं
मिलना जुलना, बिझनेस की बातें,
लाउड रिंगटोन बज रही है
दुनिया बदल गई है

दुनिया के रंगरूप से चिंतित
लोगों कि चिंता व्यर्थ
उलटा जगहंसाई हो रही है
दुनिया बदल गई है

Tuesday, February 4, 2014

How to show off you are busy person on social media or smart phone?


-Check up whats app messages as and when they come but don't reply or send any messages. Senders will understand you are very busy person.
- Read your text messages but don't reply or call back to convey that you have received messages.
-Tell every body that you got so much whats app messages, facebook tags, text messages, e-mails that you delete them at once without reading them.
- Read all your facebook friends posts but don't click on like any post. Even don't comment. Copy your favourite post and rewrite it as if it is your creation.
-Read every blog posts (like you are reading this one :-) ) which is your favourite (as you are reading now) but don't click on likr and don't comment on it. (I am sure you will follow this suggestion for this post)
-But yes, when you are with real people (meeting or with friends or relatives) read every whats app messages, text messages and then show off them ho w much busy you are!

- Put your status update every minute telling about your busy schedule!

- Write a post that you are so busy person that there is so much waiting for your appointment.

-Even if you are playing subway surfer, candy crush saga or teen patti, put status message that there is so much work for you and you are very tired!