Friday, May 10, 2019

हुआ तो हुआ : ये कॉंग्रसी मान-'सिक'-ता है


कॉंग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को सलाहकार और कॉंग्रेस जिनको टेलिकॉम क्रांति का श्रेय देती है एसे साम पित्रोडा आजकल मणिशंकर अय्यर सी कमी पूरी कर रहे है।  पहले उन्होंने कहा कि २६ नवम्बर रा मुंबई हमला पाकिस्तान को कुछ लोगों का कुसूर था। उस में पाकिस्तान का कोई दोष नहीं था। इसी प्रकार पुलवामा की घटना को बाद अॅर स्ट्राइक करने की क्या जरूरत थी? साम पित्रोडा ने गरीबों की  आय १२००० प्रति मास करने की योजना  को बारे में कहा कि मध्यम वर्ग स्वार्थी न बनें।  उसको ज्यादा कर चुकाना होगा। और अब १९८४ के सिख दंगे पर उन्होंने कहा कि हुआ तो हुआ।

ये केवल साम पित्रोडा या विचार नहीं है, पूरी कॉंग्रेस का विचार है। सूचि देखिये। हर बार कॉंग्रेस कि रवैया एसा ही रहा है- हुआ तो हुआ ।

➡️१९४७ में देश का विभाजन - हुआ तो हुआ
➡️विभाजन में कई लोग रातोरात मारे गये- हुआ तो हुआ
➡️आधे कश्मीर पर पाकिस्तान का  कब्जा - हुआ तो हुआ
➡️जीप घोटाला - हुआ तो हुआ
➡️बीमा घोटाला - हुआ तो हुआ
➡️चीन से पराजय - हुआ तो हुआ
➡️लाल बहादुर शास्त्री या शंकास्पद देहांत- हुआ तो हुआ
➡️गौरक्षा की मांग कर रहे निहत्थे संतो पर संसद से गोलीबार- हुआ तो हुआ
➡️कांग्रेस का विभाजन- हुआ तो हुआ
➡️१९६९ को गुजरात दंगे- हुआ तो हुआ
➡️भ्रष्टाचार ग्लोबल फिनोमिना है - कहा तो कहा
➡️आपातकाल - लगा तो लगा
➡️भिंदरांवाले को -  बडा किया तो किया
➡️फिर स्वर्ण मंदिर में सेना को - भेजा तो भेजा
➡️इन्दिरा की हत्या सिख ने की इस लिए निर्दोष सिखों की हत्या - की तो की
➡️बॉफॉर्स घोटाला - हुआ तो हुआ
➡️सबमरिन घोटाला - हुआ को हुआ
➡️१९८५ के गुजरात दंगे- हुआ तो हुआ
➡️कश्मीर में लाखों हिन्दूओ का नरसंहार- हुआ तो हुआ
➡️कश्मीर में आतंकवाद- फैला तो फैला
➡️कश्मीर से निकलकर पूरे देश में आतंकवाद - फैला तो फैला
➡️१९९३ को दंगे - हुआ तो हुआ
➡️१९९३ को मुंबई बम्ब धमाके- हुए तो हुए
➡️शॅरमार्केट घोटाला- हुआ तो हुआ
➡️युरिया घोटाला- हुआ तो हुआ
➡️चीनी घोटाला - हुआ तो हुआ
➡️टेलिकॉम घोटाला - हुआ तो हुआ
➡️अविश्वास मत जीतने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा कांड - हुआ तो हुआ
➡️२-जी घोटाला- हुआ तो हुआ
➡️कोलसा  घोटाला-हुआ तो हुआ
➡️कॉमनवेल्थ घोटाला- हुआ तो हुआ
➡️आदर्श घोटाला- हुआ तो हुआ
➡️अगस्ता वेस्टलेन्ड घोटाला - हुआ तो हुआ
➡️नेशनल हेराल्ड घोटाला- हुआ तो हुआ
➡️२००५ दिल्ली धमाके - हुए तो हुए
➡️२००६ वाराणसी धमाके - हुए तो हुए
➡️२००६ मुंबई ट्रेन धमाके - हुए तो हुए
➡️२००७ समझौता धमाके - हुए तो हुए
➡️२००७ हैदराबाद धमाके - हुए तो हुए
➡️२००७ उत्तरप्रदेश धमाके - हुए तो हुए
➡️१ जनवरी २००८ सीआरपीएफ पर हमला - हुआ तो हुआ
➡️२००८ जयपुर धमाके - हुए तो हुए
➡️२६ जुलाई २००८ अमदावाद धमाके - हुए तो हुए
➡️२००८ दिल्ली धमाके - हुए तो हुए
➡️२००८ इम्फाल और असम धमाके - हुए तो हुए
➡️२६ नवेम्बर २००८ मुंबई हमला - हुआ तो हुआ, इस में पाकिस्तान का क्या दोष (साम पित्रोडा उवाच)
➡️२०१० पूणे बम्ब धमाके - हुए तो हुए
➡️२०१० पश्चिम बंगाल में स्लिदा केम्प एटेक - हुआ तो हुआ
➡️२०१० दंतेवाडा में माओवादी हमला - हुआ तो हुआ
➡️२०११ में मुंबई धमाके - हुए तो हुए
➡️२०११ दिल्ली धमाके - हुए तो हुए
➡️२०१३ हैदराबाद धमाके- हुए तो हुए
➡️२०१३ मैं छत्तीसगढ में नक्सली हमला-  हुआ तो हुआ


No comments:

Post a Comment